टोंक कलक्टर ने कृषि एवं उद्यानिकी गतिविधियों का निरीक्षण किया
अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

केकड़ी। जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान क्षेत्र के दौरे पर रही। इस दौरान उन्होंने कृषि एवं उद्यानिकी की गतिविधियों का निरीक्षण किया।

संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार राकेश कुमार अटल ने बताया कि जिला कलक्टर श्रीमती चौहान ने हिंगोनियां में श्रीराम ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड़ के कस्टम हायर सेंटर का निरीक्षण किया । वहां संचालित यंत्रों की जानकारी प्राप्त की तथा सहकारी समिति अनुदान पर मूंग बीज वितरण के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की। इसके तहत मूंग आईपीएम 410-3 शिखा 133 रूपये किलो की दर है। परन्तु यह 50 रूपये प्रति किलो ग्राम अनुदान राशि घटाकर 83 रूपये किलोग्राम में सहकारी समिति द्वारा कृषकों को उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला कलक्टर द्वारा कृषक को बीज वितरित किया गया। साथ ही हिंगोनिया सहकारी समिति परिसर में पौधा रोपण भी किया।

 उन्होंने बताया कि ग्राम स्यार के क्षेत्र में अनुदानित कांटेदार तारबंदी योजना का निरीक्षण किया एवं योजना की जानकारी प्राप्त की। सहायक निदेशक कृषि विस्तार रामनिवास जांगिड़ ने तारबंदी अनुदान एवं योजना की महत्ता के संदर्भ में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। उद्यानिकी विभागीय गतिविधियों के तहत प्लास्टिक मल्चिंग तथा ग्रीन हाउस का निरीक्षण किया। संयुक्त निदेशक कृषि द्वारा प्लास्टिक मल्चिंग तथा ग्रीन हाउस के संदर्भ में जानकारी दी। जिला कलक्टर द्वारा नैपियर ग्रास का अधिक से अधिक चारे के रूप में लगाने के लिए निर्देशित किया गया। 

निरीक्षण के दौरान सेवानिवृत उपनिदेशक कृषि हेमराज मीणा, उद्यान विभाग के शिवलाल यादव, रामजीवन मीणा, सुनिता चौधरी एवं कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी सत्यनारायण खटीक, कृषि पर्यवेक्षक अनिता चौधरी, मीनू जीनगर तथा सेवानिवृत सहायक कृषि अधिकारी नारायण सिंह राठौड़ उपस्थित रहे।