मनोहरपुर डेढ़ घंटे लगातार बरसात जगह-जगह जल भराव

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। क्षेत्र में करीब डेढ़ घंटे लगातार बरसात होने से कई जगह पर जल भराव हो गया जिससे लोगों को आवा जाहि में काफी परेशानियों को सामना करना पड़ा। 

जानकारी अनुसार मुख्य बस स्टैंड पर बरसाती नाले अवरूद्ध होने के कारण करीब ढाई फीट सड़कों पर पानी जमा हो गया जिससे आस पास कई दुकानों में पानी भर गया। जिससे व्यापारियों को काफी परेशानियों हुई उन्होंने बाल्टी से दुकान में भरे पानी को निकाला। इसी प्रकार ढाई घंटे की बरसात ने एनएचएआई की पोल खोल के रख दी है।

वही एनएचएआई की बरसाती नाले के बाहर सड़के जलभराव होने के कारण तालाब बन गई है। इससे पूर्व भी एनएचएआई की बरसात ने पोल खोल के रख दी थी उसके बाद भी एनएचएआई प्रशासन लापरवाही सामने आई है। कस्बे के परमुख मार्गो आमलियों का बास तोपचिवाडा, माधोवेणी नदी में जो की कई सालो से सुखी पड़ी थी जिसमे बुधवार को ढाई घंटे की बरसात से नदी में लबालब पानी भर गया जिससे देखने लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी।ओर वही टोल प्लाजा के पास इंदिरा कॉलोनी, प्रतापपुरा, नवलपुरा सहित अन्य जगहों पर जलभराव हो गया।

इस दौरान कई मकानो में भी भारी बरसात होने के कारण पानी भर गया। इस दौरान कई जगहों पर मिट्टी में गड़े पोल तेज बरसात से कटाव लगने कारण गिरने की हालत में हुए जिसको मौके पर विद्युत विभाग की कर्मचारियों द्वारा ठीक करने में लगे रहे।