मनोहरपुर में बंदरों का आतंक

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के कई मोहल्लों में बंदरों के आतंक से आमजन परेशान हो रहा है। बंदरों द्वारा छतों पर लगी पानी की टंकियां एवं लगे एनटीनो को तोडफोड कर आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे है। वही छतों पर आम जन का जाना मुश्किल हो रहा है। इतना ही नहीं जगह-जगह राहगीरों से सामान छीनकर ले जाते हैं।

जानकारी अनुसार सारवान मोहल्ला, तोपचिवाडा, लुहारमंडी, वामन मोहल्ला, आमलीयो का बास, शिव कॉलोनी,अमन कॉलोनी रंधीर सिंह कॉलोनी सहित कई कॉलोनी में बंदरों ने आतंक मचा रखा है जिससे आमजन का बाहर निकलना भी दुभर हो गया है।

इस में फरमान खान ने बताया की सारवान मोहल्ला में उनकी छत पर बंदरों का जमावड़ा लगा रहता है। ओर नीचे आकर फ्रिज से सब्जियां फल निकल कर ले जाते है घर में छोटे छोटे बच्चे भी रहते हैं जिससे बंदरों का काटने का डर बना हुआ हैं।