शाहपुरा। विधानसभा क्षेत्र के शाहपुरा व मनोहरपुर में मुहर्रम के जुलुस में शामिल होकर विधायक यादव ने हजरत इमाम हुसैन साहब की शहादत को सलाम किया।
विधायक यादव ने कहा कि हज़रत इमाम हुसैन साहब का जीवन बलिदान, सत्य, और समानता के मूल्यों पर चलने की सीख देता है।
आज मुहर्रम के दिन हमें उनके द्वारा दिखाए गए शांति, एकता और सामाजिक न्याय के मार्ग पर चलने का प्रण लेना चाहिए।
विधायक यादव ने कहां कि यह शहादत हमें इंसाफ और सच्चाई के लिए लडने की प्रेरणा देती है। इस मौके पर विधायक ने कहां कि समाज में सभी को मिल जुलकर रहना चाहिए तथा एक दूसरें के सुख-दुख में साथ देना चाहिए इससे सामाजिक सोहार्द बढता है, तथा लोगो में आपस में प्यार-प्रेम बढता है।