आत्मिक उन्नति के लिए आध्यात्मिक परख जरूरी : बीके अपर्णा दीदी

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की शाखा निवाई के प्रभु मिलन भवन में आध्यात्मिक परख परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया।  जिसमें प्रथम बीके सरिता बहन द्वितीय बीके पूजा बहन और तृतीय स्थान पर बीके सुरेंद्र भाई रहे, जिनको ईश्वरीय सौगात देखकर पुरस्कृत किया गया। वहीं सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी रेखा दीदी ने बताया की पिछले छः महीने से हर सप्ताह रविवार को आध्यात्मिक परख परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सेवा केंद्र पर आने वाले सभी भाई बहन एक विद्यार्थी की तरह बढ़ चढ़कर रुचि ले रहे हैं। इससे उनका आध्यात्मिक ज्ञान के प्रति उमंग उत्साह तो बढ ही रहा है साथ ही व्यर्थ और नकारात्मकता से भी मुक्त बन रहे हैं। 

इस मौके पर ब्रह्माकुमरीज टोंक सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी अपर्णा दीदी ने कहा कि आध्यात्मिक परख से हमारी आत्मिक उन्नति होती है। वास्तव में परीक्षा हमको आगे बढ़ती है, आध्यात्मिक ज्ञान को केवल सुनना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि उसका मनन चिंतन कर जीवन में धारण करने से हमारे कर्म श्रेष्ठ बनते है। 

उन्होंने आध्यात्मिक परख परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले सभी को बधाई दी साथ ही पुरुषार्थ को बढ़ाने की बातें भी बताई। वही कार्यक्रम में उपस्थित ब्रह्माकुमारीज़ के कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग के जिला संयोजक राजयोगी बीके प्रहलाद भाई ने कहा आध्यात्मिक परख परीक्षा में हम सब मनन चिंतन करते हैं इससे हमारी बुद्धि स्वच्छ व स्थिर होती है और बुद्धि भटकाव समाप्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि परीक्षा हमें सीखने का मार्गदर्शन करती है साथ ही स्वयं का अवलोकन करने का माध्यम होती है, जिससे हम हर प्रकार की कमी कमजोरी को समाप्त कर पुरुषार्थ में वृद्धि कर सकते हैं।इस मौके पर ब्रह्माकुमारी सुनीता दीदी एवं आध्यात्मिक परख परीक्षा देने वाले सभी भाई बहनों ने अपने-अपने अनुभव भी साझा किये।