www.daylife.page
जयपुर। शिक्षा विभाग के विभागीय निर्देश के अनुरूप आज राउमावि बरखेड़ा में सघन वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय विकास एवं प्रबन्ध समिति के MLA प्रतिनिधि सुरज चौधरी एवं खुशीराम मीणा जिन्हें वृक्षारोपण किया एवम् विद्यालय की आधारभूत सुविधाओं के विकास में योगदान करने का आश्वासन दिया। विद्यालय की छात्रों की पेयजल की समस्या को ध्यान में रखते हुये जल्द-से-जल्द पानी का टेंक बनवाने का आश्वासन दिया।
इस पर प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टॉफ ने SDMC सदस्यों को आश्वस्त किया कि विद्यालय में नवीन छात्रों का प्रवेश एवं नामाकंन प्रति-वर्ष उत्तरोत्तर बढ़ रहा है। परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। समस्त स्टॉफ के समस्त सदस्यों ने एक पेड़ अपनी माँ के नाम के स्थान पर पांच पेड़ लगाने के संकल्प को पूरा किया। प्रत्येक छात्र से एक पेड़ लगाने की संकल्प प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। समाजसेवी सुनील जैन ने नवप्रवेशित छात्रों को तिलक लगाकर और मुंह मीठा करा कर उनका स्वागत किया प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।