वृक्ष को अपनी ओलाद की भांति पले : लोहानी

मोहम्मद फरमान पठान             

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। ऑल राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी एम्पलाइज फेडरेशन के प्रदेश मीडिया प्रभारी अब्दुल अज़ीज़ लोहानी ने कहा कि वृक्ष हमें लाखों रुपए की ऑक्सीजन निःशुल्क देते हैं और ये हमारे कई काम में आते हैं इसलिए पेड़ों को अपनी औलाद की तरह पालना चाहिए यह शब्द लोहानी ने 33/11 केवी जीएसएस मनोहरपुर में वृक्षारोपण करने के बाद में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहे! इस दौरान पंच जतन यूट्यूब चैनल के द्वारा के द्वारा भी वृक्ष लगाए गए।                           

अवसर पर छीतर मल यादव, क्रेन के ड्राईवर लियाकत खान सैयद, 33/11 केवी जीएसएस मनोहरपुर के  संचालक ओम प्रकाश सैनी, पूर्व लाइनमैन बालूराम बुनकर, रामू, पूर्व फौजी जगदीश प्रसाद चौधरी आदि उपस्थित थे। 

इसी प्रकार मुस्लिम सारवान कब्रस्तान में स्थित हजरत मस्तान बाबा रहमतुल्ला आलेह की दरगाह के पास में भी वृक्षारोपण किया गया जिसमे अलाउद्दीन खान,अब्दुल हफिज खान,पार्षद सलीम खान, पार्षद वसीम कुरेशी ने जामुन नीम व बरगद का पेड़ लगाए।