मनोहरपुर में छाया गंदगी का आलम,जगह जगह कचरे के लगे ढेर

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे की गांधी चौक में वेतन की मांग को लेकर चल रहे हैं अनिश्चितकालीन धरने के पांचवें दिन पांच कर्मचारियों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी। वहीं दूसरी ओर ठेकेदार ने भी सफाई कर्मचारियों के खाते में बकाया वेतन डालना शुरू कर दिया है। 

जानकारी के अनुसार नगर पालिका ने सफाई का ठेका बालाजी केयरटेकर कंपनी के नाम छोड़ रखा है जिसमें ठेकेदार द्वारा सफाई कार्य के लोग करीब 100 कर्मचारियों का ढाई माह का भुगतान वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है जिससे नाराज सफाई कर्मचारियों ने सफाई कार्यालय का बहिष्कार कर पांचवें दिन भी धरना जारी रखा। इस दौरान सफाई कर्मचारी महेश पुत्र रामधन वाल्मीकि महेश पुत्र कैलाश वाल्मीकि सोनू पुत्र श्रीराम, रवि पुत्र मुकेश और उनके साथ पूर्व सरपंच अर्जुन मोहनपुरिया  और संपूर्णानंद शर्मा भी भूख हड़ताल पर बैठ गए। इस दौरान देर शाम तक भूख हड़ताल जारी रही भूख हड़ताल करने के दौरान पूर्व सरपंच अर्जुन मोहनपुरिया की तबीयत खराब हो गई जिन्हे बाद में चिकित्सालय में लेजाया गया वहा उनका उपचार करवाया गया। इस दौरान धरना दे रहे कर्मचारियों ने मांग की की सफाई कर्मचारियों के खाते में जो पैसा डाला गया है।वह पूरा नहीं है किसी कर्मचारी के एक माह का तो किसी के दो महीने का वेतन भुगतान किया गया। जबकि कर्मचारियों का ढाई माह का वेतन बताया ही चल रहा है उन्होंने का कहा कि जब तक सफाई कर्मचारियों को पीएफएसआई सहित पूरा भुगतान नहीं दिया जाता तब तक धरना जारी रहेगा। 

इस दौरान ठेकेदार से वार्ता के लिए सात लोगों को संपूर्ण आनंद शर्मा अर्जुन मोहनपुरिया बलदेव हरिजन मुकेश विजय सागर सत्यनारायण की टीम बनाई गई धरना दे रहे कर्मचारियों ने बकाया की शाम तक खातों में सफाई कर्मचारी ठेकेदार के खिलाफ  करवाई जाएगी। इस दौरान सत्यनारायण रवि कुमार मीरा, पार्षद प्रेम देवी, विजय सागर मुकेश महिपाल सिंह गुर्जर आदि मौजूद रहे। 

ये हैं मांग  

सफाई कर्मचारियों को पीएफएसआई सहित सम्पूर्ण भुगतान करने व एवं पीएफएस आई के लिए लिखित अवधि में एक माह में देने की पश्चात ही धरना समाप्त किया जाएगा। मौके पर ठेकेदार की उपस्थिति रजिस्टर सहित उपस्थित होने एवं कार्मिकों को संतुष्ट करने में पश्चात ही धरना समाप्त किया जाएगा।