बजट घोषणाओ की मीटिंग में पहुंचे विधायक मनीष यादव

www.daylife.page 

जयपुर/शाहपुरा। गत रविवार को ज़िला कलेक्टर जयपुर के सभागार में प्रभारी मंत्री जोगाराम जी की अध्यक्षता में राज्य के परिवर्तित बजट 2024-25 में की गयी बजट घोषणाओं के संबंध में विचार विमर्श एव त्वरित गति से क्रियान्वयन करने के लिए मीटिंग आयोजित हुई जिसमें शाहपुरा विधायक मनीष यादव शामिल हुए।

मीटिंग में विधायक यादव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बजट में जो भी घोषणाए हुई उनका क्रियान्वयन शीघ्र किया जाए, इसमें किसी प्रकार से कोई लापरवाही नहीं करे। 

विधायक यादव ने कहा कि नगरपालिका शाहपुरा को नगरपरिषद में क्रमोन्नत करने का गजट नोटिफिकेशन शीघ्र जारी किया जाये तथा इसके साथ ही मेरे क्षेत्र के निंदोला में 33/11 kv जीएसएस का कार्य, पीएचसी निवाना को सीएचसी निवाना में क्रमोन्नत करने का नोटिफिकेशन, मठ की ढाणी तिगरीय से जगतपुरा रोड तक सड़क निर्माण तथा आईटीआई शाहपुरा में आधारभूत सुविधाओं के लिए बजट स्वीकृति के कार्यों की वित्तीय स्वीकृति शीघ्र जारी कर कार्य प्रारंभ किया जाये। 

विधायक यादव ने कहा कि सरकार ने बजट घोषणा में शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के बाँधो को ercp में शामिल नहीं कर शाहपुरा वासीयो के साथ अन्याय किया है। सरकार ने बजट घोषणा में शाहपुरा बांध का ज़िक्र भी किया है जबकि शाहपुरा क्षेत्र में इस नाम से कोई बांध ही नहीं है। सरकार ने बजट के 5 दिन बाद तक यह स्पष्ट नहीं किया कि ये शाहपुरा बांध कही अस्तित्व में भी है या नहीं या फिर बजट में कोई टाइपिंग एरर है। बजट जैसे महत्वपूर्ण विषय पर सरकार का चुप्पी साधना मेरे क्षेत्रवासीयो के साथ कुठारागात है। 

विधायक यादव ने कहा कि सरकार जल्द ही शाहपुरा बांध की स्थिति स्पष्ट करे तथा पूरक बजट में शाहपुरा क्षेत्र के बाँधो को शामिल करे।

विधायक यादव ने कहा कि अधिकारी बिना किसी राजनैतिक दुर्भावना व भेदभाव किए सबका समान रूप से कार्य करे, इस पर प्रभारी मंत्री ने भी अधिकारियों को बिना किसी राजनैतिक दुर्भावना व भेदभाव के कार्य करने की हिदायत दी। 

मीटिंग में सांसद मंजु शर्मा, विधायक कालीचरण सराफ़, अमीन कागजी, रफ़ीक ख़ान,विद्याधर चौधरी,  प्रशांत शर्मा, शिखा मील, महेंद्रपाल मीना, रामावतर बैरवा, गोपाल शर्मा, कैलाश वर्मा तथा एसीएस अर्पणा अरोड़ा, ज़िला कलेक्टर जयपुर व जिला परिषद सीईओ भी मोजूद रहे।