www.daylife.page
जयपुर। एक पेड़ मां के नाम अभियान हवामहल विधानसभा के विधायक बालमुकुंद आचार्य महाराज एवं वार्ड 13 के पार्षद सुरेश सैनी के सानिध्य मे शीशम,अशोक, नीम, जामुन, करंज आदि के पौधे लगाए। इस अवसर पर विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य ने कहा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम लगाने का अभियान जोर शोर से चल रहा है। स्वामी ने कहा पौधारोपण आज की आवश्यकता है पेड़ नहीं होंगे तो बरसात नहीं होगी जन जीवन अस्त-व्यस्त हो जाएगा। इसलिए हमें अपने जीवन में पौधारोपण अवश्य करना चाहिए उन्होंने संकल्प दिलाया जो पौधे लगाए हैं उनकी देखभाल हम करेंगे।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद विक्रम सिंह तंवर, भगवान सहाय सहवाल , कैलाश सैनी, ललित, किशोर सैनी, रामनाथ प्रजापत, कैलाश जांगिड़, ज्योति बागवानी, प्रकाश सैनी, राज सैनी, अजय मंडावरिया, रतिपाल वर्मा, कृष्ण मुरारी शर्मा, राकेश शर्मा,शशिकांत शर्मा, राम प्रसाद सैनी आदि कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण किया एवं देखभाल का संकल्प लिया।