"गो ग्रीन अभियान" के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सैशन न्यायाधीश) अजित कुमार हिंगर के निर्देशन में अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति (अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश,क्र.स.1) अरविंद कुमार जांगिड़ सांभर की अध्यक्षता में क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। 

बैठक में सभी प्रशासनिक अधिकारियों से वार्तालाप में पर्यावरण संरक्षण के लिए " गो ग्रीन अभियान" को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण करवाने की बात कही।  सभी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा संकल्प को पूरा करने के लिए अपनी सहमति प्रदान की। अपने क्षेत्राधिकार के सभी राजकीय परिसरों में पेड़ लगाये जाने हेतु पर्याप्त स्थान, पानी एवं अन्य संसाधनों की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। 

बैठक में तहसीलदार सांभर कृष्णा शर्मा, वृताधिकारी सारिका खण्डेलवाल, वृताधिकारी जोबनेर नरेंद्र कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि मूलचन्द यादव, खण्ड विकास अधिकारी के प्रतिनिधि राकेश बैनीवाल, अधिशाषी अधिकारी शिकेश कांकरिया, लेखाधिकारी गोपाल सिंह पंवार, अधिशाषी अधिकारी जोबनेर तेजपाल मीणा, क्षेत्रिय वन अधिकारी फुलेरा से प्रतिनिधि गोरी शंकर की मौजूदगी रही।