www.daylife.page
सांभरझील। क्षेत्र में अधिक से अधिक पौधारोपण कर हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सेवा भारती की तरफ से राजकीय उप जिला अस्पताल में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पौधों का वितरण किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष बाल किशन जांगिड़ ने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हम सबको मिलकर हरियाली को बढ़ावा देना चाहिए, पेड़ों की सुरक्षा हमारा नैतिक धर्म है।
भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र डांगरा ने कहा कि हमें संकल्प लेना होगा कि क्षेत्र को संपूर्ण हरा भरा बनाने के लिए सभी समुक्त के साथ मिलकर इस पुनीत कार्य में आगे आए। इस मौके पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रेनू अग्रवाल, पूर्व चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर महेश वर्मा, रामवतार मालाकार, पार्षद भारत भूषण सैनी, पार्षद प्रेमचंद माली, समाजसेवी निरंजन लाल सूत्रकर, सेवा भारती के विजय प्रजापति राम सिंह बन्ना, वकील सुनील शर्मा सहित अनेक ने पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।