वृक्षों को संतान मानकर देखभाल करें : एडीजे नीरज भामू

3 हजार पौधारोपण का रखा लक्ष्य, पहले रोज लगाए 500 पौधे

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। एडीजे नीरज भामू ने कहा कि गो ग्रीन अभियान पूर्णतया सफल तभी होगा जब हम पौधारोपण करने के बाद उनको संतान मानकर देखभाल करें। गो ग्रीन अभियान के तहत दरबार उच्च माध्यमिक विद्यालय में पौधारोपण के दौरान एडीजे अरविन्द जांगिड़,  एसीजेएम ऋचा कौशिक, मुंसिफ मजिस्ट्रेट जयश्री लमोरिया नेवी विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हरियाली को बढ़ावा देना जरूरी है ताकि वातावरण में ऑक्सीजन का लेवल बढ़ सके। न्यायिक अधिकारियों ने कार्यक्रम में मौजूद सभी को 5 पेड़ लगाये जाने का संकल्प दिलाया। 

पुलिस उपाधीक्षक सारिका खंडेलवाल, तहसीलदार कृष्णा शर्मा ने उपस्थित विद्यार्थियों और अभिभावकों, कर्मचारियों को वृक्षों की महत्ता समझाई। इस मौके पर न्यायिक अधिकारियों ने जुलाई से प्रभावी तीनों कानूनों की जानकारी दी। प्रधानाचार्य टीकमचन्द मालाकार ने खेजड़ी के पेड़ को बचाने के लोगों के बलिदान के बारे में बताया, उन्होंने सभी अभिभावकों को भी संदेश दिया कि वह भी अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य से पौधारोपण कर अभियान को सफल बनाने की अपेक्षा की। इस दौरान विद्यालय परिसर में 500 पौधे लगाए गए। 

600 विद्यार्थियों को एक-एक पौधा देकर अपने परिजनों की उपस्थिति में घर पर लगाने का संकल्प दिलाया गया।  सभी सरकारी विद्यालयों में  करंज, शीशम, जामुन, अनार, देशी बबूल, पापडी, बोगन बेलिया, और बील पत्र व विभिन्न  किस्म के लगभग 3250 पौधों के रोपण का लक्ष्य रखा गया।अधिशाषी अधिकारी शिकेश कांकरिया, गोपाल सिंह पंवार ने वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत सांभर, नरेना, जोबनेर, किशनगढ़ रेनवाल क्षेत्र में 22,000 पौधे लगाना प्रस्तावित होना बताया।