मांस की दुकान बंद करने के तुगलकी फरमान के विरुद्ध दिया ज्ञापन

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। टोंक ओर निवाई के मांस ओर अण्डा व्यापारीयों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। टोंक निवाई के लोगों ने नगर परिषद और नगर पालिका क्षेत्र में मंगलवार को मांस अंडा चिकन के व्यापारियों की दुकान में बंद करने के तुगलकी फरमान के खिलाफ ज्ञापन दिया गया। वही पर निवाई नगर पालिका के द्वारा निवाई नगर पालिका के द्वारा मांस की दुकानों और व्यापार के लिए एनओसी जारी नहीं करने के कारण पिछले दो महीने से मांस की दुकान बंद है। इससे जुड़े व्यापारी बेरोजगार हो गए हैं तथा उनके सामने जीवन यापन का संकट पैदा हो गया है। जिसके विरोध के कारण जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर इस मामले का जल्द निस्तारण करने की मांग की गई है। ज्ञापन एडवोकेट काशीफ जुबेरी और भीम सेना के जिला अध्यक्ष अशोक बैरवा, मोहम्मद शाकिर, आसिफ, खुर्शीद, गुड्डू, फैजान, मोहम्मद शकील,कलाम, सलाउद्दीन कुरैशी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।