जनता का दिल जीतने वाले मुकेश चौधरी सम्मानित हुए
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। ताजियों के पर्व पर कस्बे में 16 जूलाई मंगलवार की रात को व 17 जुलाई बुद्धवार को सुबह से शाम तक ताज़िए प्रमुख मार्गो से निकले थे इस पर विद्युत कर्मचारियों ने ताजियों के रूट पर विद्युत पोल पर लगी हुई केबिलो व तारो को खींच कर व उपर करके रास्ता सही कर दिया इससे ताजियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हुई इस पर मुस्लिम समुदाय ने विद्युत विभाग का आभार व्यक्त किया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसर जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड शाहपुरा के अधिशाषी अभियंता सुरेश गर्ग के निर्देशन में जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मनोहरपुर के सहायक अभियंता मनोहर लाल यादव के सुपरविजन में जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मनोहरपुर के कनिष्ठ अभियंता राकेश कुमावत के नेतृत्व में विद्युत कर्मचारियो की टीम में कर्मचारी नेता मुकेश चौधरी और एफ आर टी की टीम ने लाइन को अविलंब ठीक करके जनता को राहत पहुचाई है।
उपस्थित जनता ने बताया कि लाइनमैन मुकेश चौधरी कर्तव्यनिष्ठ परिश्रमि ईमानदार दयालु सबको साथ लेकर चलने वाले भाईचारा प्रगाढ़ वाले करने वाले हैं उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाते है निगम को लाभ पहुंचाते हैं और विद्युत कर्मचारी से अच्छा व्यवहार रखते हैं! इसलिए मुकेश चौधरी का स्वागत किया गया हैं।