मेधावी छात्रा दीपिका को सीएम ने किया सम्मानित
शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। मुख्यमंत्री भजनलाल ने जयपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ग्राम ईरोलाव (सांभर) की रहने वाली दीपिका कुमावत पुत्री राधेश्याम कुमावत द्वारा दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में 98% अंक हासिल करने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

आदर्श विद्या मंदिर में पढ़ने वाली छात्रा के पिता वर्तमान में साधारण परिवार से हैं, वे एसी रिपेयरिंग का काम करते हैं। बेटी के सीएम के हाथों सम्मान मिलने पर परिवार जनों में खुशी व्याप्त है, वहीं क्षेत्र का नाम रोशन होने पर उनके शुभचिंतकों  ने शुभकामनाएं दी तथा बच्ची के उज्जवल भविष्य के लिए कामना की। इसी विद्यालय के प्रधानाचार्य भगवान सहाय कुमावत को भी सम्मानित किया गया।