किचड़ से होकर जाना पड़ता बच्चों को स्कूल

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

पीपलू/टोंक। ग्राम पंचायत सोहेला के सरदारपुरा में बरसात के पानी की निकासी नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण लड्डू लाल बेरवा ने बताया की ग्राम सरदारपुर से जेबाडीया जाने वाले बीच रास्ते में बरसाती पानी जमा होने के कारण स्कूली बच्चों व ग्रामीणों को कीचड़ से होते हुए गुजरना पड़ रहा है जिससे आए दिन कहीं बच्चे चोटिल हो रहे हैं। पूर्व में भी ग्राम पंचायत सोहेला को अवगत करवाया गया था जिसने मौका पर्चा बनाकर जल्द से जल्द सीसी रोड बनाकर ग्रामीणों को राहत पहुंचाने का आश्वासन दिया गया। लेकिन 1 साल गुजर जाने के बाद  भी समस्या जस की तस बनी हुई है ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द ग्राम में सीसी रोड व नालियों का निर्माण करवा कर समस्या से निजात दिलवाई जाए इसी प्रकार ग्राम सरदारपुरा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय जाने वाले बच्चों को किचड़ से होकर गुजरना पड़ रहा है।