मांस की दुकानों को बंद करने को लेकर ज्ञापन दिया

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। मंगलवार को समस्त माँस, मुर्गा, बकरा, मछली के प्रतिष्ठान बंद रहेंगे, आदेश जारी किया गया है। नगर परिषद टोंक के इस आदेश की कड़े शब्दों में मज़मत करते हुए माँग करता हूँ की एक लोकतांत्रिक देश में जहाँ किसी भी व्यक्ति को अपनी पसंद चुनने का, अपना भोजन चुनने का, अपना स्वतंत्र व्यापार करने का का ओर एक सम्मानीय जीवन जीने का अधिकार है में इस तरह के तानाशाही ओर धर्म विशेष के लोगो को ध्यान में रख कर बनाये गये नियम या आदेश को तुरंत वापस लिया जाये, क्योंकि शहर टोंक के हज़ारों की तादाद में लोग माँसाहार पर निर्भर है। यह आदेश सीधे सीधे तौर पर भारतीय सांविधान के अनुच्छेद-14/19/21 का उल्लंघन है। कोई क्या खाएगा/कब खाएगा कौनसे दिन खाएगा यह कोई भी सरकार या व्यवस्था तय नहीं कर सकती है, जब तक उसका किया गया आचरण किसी अन्य के अधिकारो का हनन नहीं करता हो। 

इस पत्र के माध्यम से हम माँग करते है की माँस व्यापार को लेकर मंगलवार को दिया गया दुकाने बंद का तानाशाही ओर तुगलकी आदेश तुरंत प्रकार से वापस लिया जाये अन्यथा हम सांविधानिक तरीके से इसका विरोध करेंगे। ओर अगर इस यह आदेश वापस नहीं लिया जाता तो हमारी माँग है की शुक्रवार के दिन नगर परिषद क्षेत्र की समस्त शराब की दुकानों को बंद किए जाने की व्यवस्था व आदेश नगर परिषद द्वारा किये जाने की व्यवस्था करें।