सांसद के प्रयास से 22 करोड़ से घाटी में बनेगी सड़क

6 साल से अटका हुआ था घाटी में सड़क का कार्य, ग्रामीणों व कार्यकर्ताओ ने खुशी की जाहिर 

कबीर पठान 

www.daylife.page  

मनोहरपुर (जयपुर)। नवलपुरा गांव से मामटोरी की ओर जाने वाली सड़क का 6 साल से रुका हुआ चौड़ाइकरण का कार्य कुंडा धाम के महंत प्रहलाद दास महाराज के सानिध्य और भाजपा कार्यकर्त्ताओ की उपस्थिति में सुबह 8.15 बजे शुरू किया गया।  जिससे करीब एक दर्जन गांवों के लोगो को आवागमन में सुविधा मिल सकेगी। 

भाजपा जयपुर जिले के मीडिया प्रभारी सुभाष जोशी ने बताया कि मामटोरी घाटी  की सड़क पूरी तरह जर्जर होने पर पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व वर्तमान में जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह ने वर्ष 2018-19 में सड़क निर्माण और चौड़ाइकरण के कार्य के लिए करीब 22 करोड़ रुपए स्वीकृत किए थे,किंतु सड़क निर्माण के दौरान वन विभाग की जमीन आने पर वन विभाग ने सड़क निर्माण पर रोक लगा रखी थी और सार्वजनिक निर्माण विभाग को सड़क बनाने की एवज में राशि जमा करवाने के लिए निर्देश दिए थे। जब से इस सड़क का चौड़ाइकरण का कार्य अटका हुआ था। इस पर सांसद राव राजेंद्र सिंह लंबे समय से प्रयासरत थे। अब उनके अथक प्रयासों से घाटी का चौराहे कारण का कार्य शुरू हुआ है। इससे नवलपुरा,गोनाकासर, मामटोरी, शिवसिंहपुरा सहित करीब एक दर्जन गांवों को आवागमन  में सुविधा  मिलेगी। 

सोमवार से सड़क के चौड़ाइकरण कार्य का शुभारंभ संत प्रहलाद दास जी की मौजूदगी में  जेसीबी मशीन से खुदाई कर किया गया। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष राम प्रकाश नाई, पूर्व मंडल अध्यक्ष पूरण मल बेनीवाल, बंशीधर यादव, पूर्व जिला पार्षद श्री राम गुर्जर, पूर्व प्रधान शंकर लाल यादव, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष संतोष माधाणी,  मनोहरपुर मंडल महामंत्री प्रहलाद गुर्जर, मंडल के मन की बात  प्रभारी नंदलाल गुर्जर, मनोहरपुर मंडल के सहसंयोजक जमील खान चौहान, किसान मोर्चा केजिला कार्यकारिणी सदस्य महिपाल सिंह गुर्जर एडवोकेट उपेंद्र आत्रेय, शिवराम गुर्जर, सुरेश यादव, शंकरलाल प्रजापत, संदेश गोयल जयराम  फामडा, रामवतार गुर्जर, रामप्रवेश, मुकेश, राकेश गुर्जर, सरदारफौजी, भगवान सहाय गोरा, पवन बुनकर, छिगन रेगर, नानूराम जाट, गोवर्धन जाट, रामेश्वर सरपंच सहित कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।