उपखंड अधिकारी से 14 जुलाई को धरने के लिए स्थान की मांगी अनुमति

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। किसान महापंचायत द्वारा निवाई के किसानों की पीड़ाओं को लेकर गांव-गांव संपर्क किया जा रहा है। जिसमें पंचायत मुख्यालय पर एक किसान महापंचायत की टीम का भी गठन किया जा रहा है पूर्व में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया था।  जिसमें ईसरदा बांध से निवाई क्षेत्र को नहरों द्वारा संचित किया जावे खरीफ,रबी, एवं जायाद फसल को बर्बाद कर रहे सूअर का सर्वे करके उन्हें बड़े वनों में छोड़ा जाये या दिल्ली स्थित मंडी में बेच दिया जावे। 

यूरिया डीएपी लेने वाले किसानों के साथ जबरदस्ती नैनो यूरिया नैनो डीएपी सल्फर जिंक सारिका आदि देने को रोकने के आदेश प्रदान किया जावे कृषि उपज मंडी समिति में किशन पार्क घोषित करके रखरखाव किया जाए तथा सैकड़ो पेड़ों का संरक्षण हों सहित स्थानीय मांगों को लेकर आंदोलन की तैयारी शुरू हो गई है। निवाई तहसील उपाध्यक्ष दशरथ सिंह संगठन मंत्री शिवराज जाट गोविंद ने आज निम्न पंचायत में पंचायत स्त्री अध्यक्षों की नियुक्ति की है ग्राम पंचायत बनस्थली राजेंद्र यादव राहोली हरफूल मीणा चतुभुजपुरा कानाराम चौधरी हनूतिया नाथू शर्मा जोधपुरिया लालाराम गुर्जर चनानी हनुमान प्रजापत को जिम्मेदारी सौंपी। ग्राम स्तर पर कार्यकारणियो का गठन किया जायेगा।