आदिल ख़ान का लक्ष्य अच्छे खिलाड़ियो को राष्ट्र लेवल तक ले के जाना है

फाइनल मैच में Srk टीम ने 120 रन बनाकर दर्ज की जीत 

टूर्नामेंट में कुल 32 टीमो ने भाग लिया

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे की होद की पाल स्टेडियम में ikm के द्वारा टूर्नामेंट में फाइनल मैच खेला गया।जिसमे srk टीम ने जीत हासिल की।

इस दौरान Ikm नेटवर्किंग के संस्थापक आदिल खान ने बताया की HUBK टीम ने पहलें बल्लेबाज़ी करके 10 ओवर में 2 विकेट गवाकर 168 रन बनाये ओर इसके बाद शिव कॉलोनी को 10 ओवर में 108 पर ऑल आउट कर दिया गया। और वही पहले मैच में जीत हासिल की और इसी तरह बाक़ी मैच चलते रहे और फाइनल में 2 टीम पहुँची। जिसमे एक टीम hubk क्रिकेट क्लब थीं ओर दुसरी टीम SRK क्रिकेट क्लब थीं ।और दोनों के बीच फ़ाइनल मैच खेला गया और फाइनल में पहले बल्लेबाज़ी करके Hubk Cricket क्लब ने 10 ओवर में 6 विकेट के नुक़सान पर 119 रन बनाये और बाद में srk टीम ने 120 का टारगेट 8 विकेट के नुक़सान पर चेज़ किया और फाइनल मैच जीता और फाइनल जीतने पर विजेता टीम के कप्तान अफ़सार ख़ान को ikm आदिल ख़ान के द्वारा एक आकर्षक ट्रॉफी ओर 25,000 रूपए का चेक सौंपा गया।

और वही उपविजेता टीम के कप्तान शाहरुख खान को एक आकर्षक ट्रॉफी और 10,000 रुपए का चेक सौंपा गया।टूर्नामेंट की समाप्ती की गई। आदिल ख़ान ने बताया की उनका लक्ष्य है कि यहाँ के अच्छे खिलाड़ियो को राष्ट्र लेवल तक लेके जाये।इस दौरान IKM नेटवर्किग कि पूरी टीम इस काम में पूरा सहयोग दिया।

Ikm आदिल व उनके पिता हाजी मंजूर खान की एक शानदार निर्णय (पहल) ये भी थी - टूर्नामेंट कों ओर भीं ज़्यादा लोकप्रिय बनाने के लिए आई के एम नेटवर्किंग के संस्थापक आदिल ख़ान के पिता ने आदिल को कहा की टूर्नामेंट में कोई एंट्री फीस ना ले ।क्योकि बहुत लोग जो अच्छे खिलाड़ी हैं उनकी आर्थिक स्तिथि के कारण उनके पास एंट्री देनें के पैसे नहीं होते है।

कोई अच्छा क्रिकेटर इस टूर्नामेण्ट में सिर्फ़ पेसो की वजह से भाग न ले पाये तो इस टूर्नामेंट को करवाने का फायदा नहीं रहेगा।और साथ ही ये भीं कहा कि विजेता और उपविजेता की राशि उनकी संस्था चौहान सरस पार्लर की तरफ़ से दी जाएगी।

इस दौरान आई के एम नेटवर्किंग के संस्थापक आदिल खान ने बताया कि इस टूर्नामेंट का मुख्य लक्ष्य मनोहरपुर ओर आस पास के क्षेत्र में क्रिकेट के प्रति जागरुकता पेदा करना और साथ में मनोहरपुर और आस पास के क्षेत्र से बढ़िया खिलाड़ियो का चयन करना ताकि उनके क्रीकेट को राष्ट्र लेवल तक लेके जाये 

इस टूर्नामेण्ट में कुल 32 टीमो ने भाग लिया 

इस टूर्नामेंट को और भी लोकप्रिय बनाने के लिए आदिल ख़ान ने सम्मानीय लोगो से टूर्नामेण्ट की ओपनिंग करवायी गई। समाज सेवी मंजूर खान चौहान, एडवोकेट मुराद अहमद, सईद अहमद चौहान, सरफराज खान, पूर्व सरपंच अर्जुन मोहनपुरिया, सदिक खान, हमीद खान,अहमद खान, शब्बीर खान आदि अतिथियों ने विजेता को ट्राफी व नकद राशि दी। 

कार्यकर्ता के रूप में :- मस्कुर ख़ान, सोहेल ख़ान, शाहरुख़ ख़ान, हमराज़ ख़ान, रिज़वान ख़ान,शोएब ख़ान, फारूक ख़ान,नदीम ख़ान,सोहेल ख़ान, ज़ावेद ख़ान चायनाण , मुस्सबीर ख़ान,वाहिद ख़ान, इरशाद ख़ान, अयान ख़ान, दिशान ख़ान, समीर ख़ान,महफ़ूज़ ख़ान,गोलू, शामिल रहे।