नीट परीक्षा में गुलशन वर्मा का चयन, ग्रामीणों ने किया सम्मान
जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। उपखंड के ग्राम बिदारा में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बोदूराम वर्मा, लक्ष्मी नारायण, कालूराम रैगर, बंशीधर रैगर, कजोड़मल वर्मा, शंकर वर्मा, वृद्धि चंद, गंगाराम, गीगाराम रैगर, भागीरथ मल रैगर, ओमप्रकाश वर्मा आदि ग्रामीणों ने बिदारा निवासी गुलशन वर्मा पुत्र रोहिताश कुमार रैगर का मेडिकल प्रवेश परीक्षा ( नीट ) मे 720 अंकों में से 660 अंक प्राप्त कर अखिल भारतीय स्तर पर एससी वर्ग में 449 वीं रैंक प्राप्त करने पर साफ़ा,माल्यार्पण,मिठाई खिलाकर,डॉ.अम्बेडकर का छायाचित्र भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.पूरणमल बुनकर ने कहा कि मेधावी विद्यार्थी गुलशन वर्मा ने कठिन परिस्थितियों में नियमित अध्ययन व कड़ी मेहनत कर नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त की है, गुलशन जैसे प्रतिभाशाली व्यक्ति ही देश की असली अनमोल धरोहर है,इनको संरक्षण व संवर्धन करना हम सब का प्रथम कर्तव्य है।

गुलशन वर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय दादा गोवर्धन लाल दादी रामेश्वरी देवी,पिता रोहिताश रैगर, माता विमला देवी सहित शिक्षकों व परिवारजनों को दिया। इस अवसर पर कमल किशोर, मुकेश कुमार रैगर, विक्रम, दीपक वर्मा, रामकिशन,प्रवीण कुमार, रामजीलाल, दर्शनराज, जयराम रैगर, रामस्वरूप वर्मा, दिनेश कुमार, विजय कुमार,सुनील कुमार तंवर, अनिल कुमार तंवर, यादराम तंवर, रामवतार तंवर, राजेश बेनीवाल, रमेश खोरवाल, मुकेश खोरवाल सहित ग्रामीण उपस्थित थे।