प्रकृति के बिना जीवन नहीं, आओ पेड़ लगाए जीवन बचाएं

विश्व पर्यावरण दिवस

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। वर्गो सांस्कृतिक संस्था की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दरबार स्कूल बाबा हरिशचंद्र मार्ग जयपुर में विश्व पर्यावरण दिवस पर सूचना मंत्री सुनील जैन के नेतृत्व में जीवन बचाओ पेड़ लगाओ पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अध्यक्ष रूपाली राव ने बताया कि इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 300 छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण संबंधित संदेश पेंटिंग के माध्यम से यह संदेश दिया कि अगर हम पृथ्वी के साथ छेड़छाड़ करेंगे तो पृथ्वी है हमें कभी माफ नहीं करेगी। सचिव रवि कश्यप ने कहा कि हम सबको अपने प्रिय जनों के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर पेड़ लगाने और उपहार स्वरूप देने का संकल्प दिलाया। इसी दौरान विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सभी संस्था के पदाधिकारी मौजूद रहे।