विधायक मनीष यादव ने अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी
विधायक यादव की अध्यक्षता में शाहपुरा उपजिला अस्पताल में संपन हुई एमआरएस की मीटिंग

www.daylife.page 

शाहपुरा/मनोहरपुर। विधायक मनीष यादव की अध्यक्षता में शाहपुरा उपजिला अस्पताल मे एमआरएस की मीटिंग संपन हुई जिसमे विधायक ने अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई। 

विधायक यादव ने अस्पताल प्रभारी सहित समस्त अस्पताल चिकित्सा अधिकारियों को आमजन के साथ अच्छा व्यवहार करने तथा अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार करने के लिए किया निर्देशित।

विधायक के निजी सचिव ओम प्रकाश ने बताया कि विधायक ने कहां की रात के समय में अस्पताल की आपातकालीन वार्ड में चिकित्सा अधिकारी व स्टाफ अपनी ड्युटी पूर्ण जवाबदेहिता के साथ करे।उन्होंने कहा कि जिस तरह अस्पताल में रैफर प्रणाली बना रखी है, वह गलत है तथा समस्त अस्पताल प्रशासन इसमें पूर्ण जिम्मेदारी रखते हुए समस्त मरीजों व उनके साथ आये हुए परिजनों से अच्छा व्यवहार करे तथा मरीजों की उचित देखभाल करे।

अस्पताल में संचालित आपातकालीन वाहनो का उपयोग मरीजो के लिए नहीं करने पर नाराज़गी व्यक्त की तथा कहा कि मरीज़ों की आपातकालीन स्थति में मेरीजो को एंबुलेंस  उपलब्ध करवाई जाये जिससे समय रहते उपचार मिले तथा मरीजो की जान बचाने में मददगार साबित हो।

इस दौरान मौके पर चिकित्सा विभाग के डिप्टी जॉइंट डायरेक्टर यदुराज सिंह, प्रभारी अधिकारी डॉ हरीश वर्मा सहित समस्त चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।