केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी का उपेन यादव के नेतृत्व में किया गर्म जोशी से स्वागत सम्मान
उपेन यादव ने मंत्री से शाहपुरा क्षेत्र में पेयजल समस्या से कराया अवगत
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे सहित आस पास कोटपुतली, विराटनगर, शाहपुरा,मनोहरपुर चंदवाजी व जयपुर जाते समय भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत स्वागत किया गया।
वही मनोहरपुर के मुख्य बस स्टेंड पर केंद्रीय राज्य कृषि मंत्री व अजमेर से नवनिर्वाचित सांसद भगीरथ चौधरी का शनिवार को भाजपा नेता उपेन यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने साफा व माल्यार्पण कर भव्य स्वागत सम्मान किया गया। इस दौरान भाजपा नेता उपेन यादव ने बताया की केंद्रीय कृषि एवम कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी दिल्ली से जयपुर जा रहे थे। इस दौरान मंत्री का कई स्थानों पर स्वागत किया गया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया।
]इस दौरान पुलिस प्रशासन का जाप्ता मौके पर मौजूद रहा जिन्होंने यातायात व्यवस्था को संभाला रखा।इस दौरान उपेन यादव ने मंत्री चौधरी को शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र की पेयजल समस्या से अवगत कराते हुए निराकरण करने की मांग की। इस पर मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार राजस्थान में पानी की समस्या को दूर करने के लिए तत्पर है और ERCP के माध्यम से पानी की समस्या दूर की जाएगी।
उन्होंने हर हाल में शाहपुरा सहित सभी जगहों पर पीने का पानी मुहैया करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राजस्थान में डबल इंजन की सरकार है। देश व प्रदेश का सर्वांगीण विकास होगा। शाहपुरा से उपेन यादव हारा जरूर है लेकिन भाजपा का विधायक तो यही है।इस दौरान मुकेश मित्तल ने मंत्री भागीरथ चौधरी को अवगत करवाते हुए कहा की मनोहरपुर क्षेत्रफल के हिसाब से बडा है जहा की आबादी भी अधिक है।इसको लेकर मनोहरपुर में आधार सेन्टर नही है जिससे आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।जिससे मनोहरपुर क्षेत्र में आधार सेन्टर खुलवाने की मांग की गई।
मंत्री चौधरी ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार भाजपा सरकार बनने में मोदी के करिश्माई नेतृत्व का कमाल रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।इस अवसर पर ओबीसी जिला महामंत्री बृजेश सोनी,मुकेश मित्तल,सुरेश जाला,वसीम खान,शिवम शर्मा, ओमी पटवा,मुकेश गुर्जर,राहुल मिश्रा,किशन जिंदल,लालू यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।