प्रमं आवास योजना में पहली किश्त पाकर खिले महिलाओं के चेहरे

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे की नगर पालिका में मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना की नगर पालिका की पहली किश्त 30 हजार रुपए की जारी की गई। जिसमे पहली किश्त चार महिलाए सरवानो का मोहल्ले निवासी महताब बानो, मुली देवी, खुर्शीदा बानो,सज्जन बानो की  जारी की गई। एसे में सभी लाभान्वित महिलाओ ने खाते में राशि पाकर चेहरे खिल उठे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवम जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान पालिका अध्यक्ष सुनीता प्रजापत ने कहा है कि देश के यशस्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है की एसे प्रत्येक गरीब परिवार को आवास मिले जिसके पास रहने के लिए घर नही है। पालिका अध्यक्ष प्रजापत ने कहा की नगर पालिका क्षेत्र में प्रत्येक उस परिवार को लाभ दिया जायेगा जो इसके योग्य है।

इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष सुनीता प्रजापत,कनिष्ठ अभियंता वीरेन्द्र यादव,जीतू मीणा,पार्षद वसीम कुरेशी,मुकेश गडवाल,गजानंद बेनीवाल,बाबूलाल यादव, श्योराम जाट राजेंद्र खटाना,सफाई प्रभारी कैलाश गुर्जर सहित अन्य पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।