आल इंडिया खटीक फेडरेशन द्वारा छात्र-छात्राओं का सम्मान

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। आल इंडिया खटीक फेडरेशन राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष गिरिराज खिंची के मार्गदर्शन में जयपुर आमेर अध्यक्ष ने कुंडा में अचीवर्स छात्र छात्राओं को 90% से ऊपर नंबर लाने वाले बच्चों का सम्मान समारोह किया गया। जयपुर में अचीवर्स सम्मान धूमधाम से एवं पांव‌ से दिव्यांग सुनीता ने‌ डांस मे राज्य प्रतियोगिताऐ जीती-ठगेला। विकलांग घनश्याम ने सैकड़ों रोजगार दिलवाया -खीची। आल इंडिया खटीक फेडरेशन की राजस्थान ईकाई के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष गिरिराज खींची के मार्गदर्शन में मुकेश तंवर, अध्यक्ष आमेर ने आमेर जयपुर के सम्मान समारोह किया जिसमें जिनके‌, 90% से अधिक अंक थे उनका सम्मान किया गया/इसमें फैसला लिया गया कि अजमेर बोर्ड का रिजल्ट आने पर फिर से  समारोह का आयोजन होगा।

इस जून में इस समारोह में सेंट्रल बोर्ड से उतीर्ण मुख्यत: एवं इसके उपरांत एक विकलांग महिला सुनीता खींची जो 10 महिने की आयु में एक पांव से पुरी तरह  से विकलांग होने के बावजूद उसकी रूचि डांस मे थी। उसमें प्रवीणता के लिए ज्योती बाद फूले की तरह पति का साथ मिला। सुनीता का पहला राज्य स्तरीय प्रदर्शन रविंद्र मंच जयपुर में हुआ जिसमे इनाम जीतने के साथ साथ प्रशंसा भी बहुत मिली। इसके बाद विश्वविद्यालय जयपुर मे घूमर 2005 का पुरस्कार जीतने के बाद अवार्डों का अम्बार लग गया/फेडरेशन की तरफ़ से उन्हे डा नेतराम ठगेला, राष्ट्रीय अध्यक्ष फेडरेशन ने पुष्प गुच्छ पगड़ी व प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

पाली जिले के धनश्याम तोषावडा 50% विकलांग होने बावजूद बैडमिंटन के राजस्थान की टीम में राष्ट्रीय स्तर पर खेलनें झारखंड गये वहां से टीम को दो गोल्ड 3 रजत पदक जीताने में सहयोग किया। तोषावडा सैकड़ों विकंलागो को नौकरी दिलाकर अपने पांवों पर खड़ा करने में सहयोग कर चुके हैं। फेडरेशन के अध्यक्ष डा नेतराम ठगेला प्रदेशाध्यक्ष गिरिराज खींची ने उनकी उपलब्धियों पर न केवल पुष्पा गुच्छ व प्रतिक चिन्ह देकर व पागडी पहनाकर सम्मानित किया बल्कि जनसमूह ने खड़े होकर करतल ध्वनि से स्वागत किया। अंत में संतदुर्बलनाथ के केलेण्डरविमोचन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।