www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे की डीपीसी के छात्र छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जिनका विद्यालय स्टाफ द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
राहुल यादव ने बताया कि विद्यालय के कक्षा 8 व कक्षा 5 में दोनों माध्यम में 163 छात्रों ने A ग्रेड प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ परिणाम दिया है। फाउन्डेशन डाइरेक्टरी राहुल यादव ने बताया कि नीट में 2024 में 650 उच्चतम स्कोर लाकर छात्रा नीतू गुर्जर ने नीट में सलेक्शन दिया। संस्था निदेशक वी डी शमी ने कहा कि डीपीसी संस्थान ने रिजल्टस के मामले में पूरे परिक्षेत्र को हमेशा नई ऊंचाइयों दी है। इस बार भारती कक्षा 10 में 98.33 आशीष 97.50, मयंक 97, निकिता 97, पूजा 95.83, प्रिया 95.83, रितु 95.67, हिमांशु 95.50, दक्षिता 95, आर्यन 94.67, पलक 94.67, प्रियांशी वर्मा 94.67, नव्या 94.50, अरमान 94.33, 94.17, अकित 93.83, अनमोल - कल्पना 94.17,रचना 94.17, 93.83, दिव्या 93.83, अकेश 93,50, गौख 93.50, 。 कार्तिक 91.67, प्रियंका यादव 91.17, सुमित 93.33, ईशांत आर्यन 93.17, हिमांशु 92.67,आदित्य 91.83, आर्यन 91.83, 92.50, मोहित अटल 92.17, पारुल 91.67, सचिव 91.67 ने उत्कर्ष परिणाम प्राप्त किया है।विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों का विद्यालय स्टाफ और ग्रामीणों ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया।
सम्मान समारोह में डी आर यादव, नागरमल स्वामी, पूरण यादव,बलबीर स्वामी,प्रबण शर्मा,हनुमान सहाय यादव, अमित यादव, पुलकित शर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर नाथू चौधरी, लालचन्द बेनीवाल, पुरण वर्मा, रामेश्वर यादव, प्रभु यादव, शिरधारी , राजू चौधरी सीताराम शर्मा आदि अभिभावकों ने उपस्थित होकर विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा डीपीसी स्कूल के प्रयासों की सराहना की!