साहिल चौधरी को पीएचडी की उपाधि प्रदान की
जाफर लोहानी

www.daylife.page       

मनोहरपुर (जयपुर)। खोरालाड़खानी शाहपुरा जयपुर निवासी साहिल चौधरी को राजस्थान विश्वविद्यालय के 33वे दीक्षांत समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र व उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा द्वारा भूगोल शास्त्र विभाग की ओर से पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। इन्हें यह उपाधि "सड़क-रेल संयोजकता का दैनिक कामगारों के आजीवन स्तर पर प्रभाव: जयपुर शहर के विशेष संदर्भ में" विषय पर शोध के लिए दी गई। इन्होंने अपना शोध कार्य पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर धर्मेंद्र सिंह चौहान के निर्देशन में पूर्ण किया। ये वर्तमान में स्कूल शिक्षा विभाग में प्राध्यापक के पद पर कार्यरत है। इन्होंने इसका श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व मित्रजनों को दिया। यह जानकारी शाहपुरा पंचायत समिति के सदस्य ओम प्रकाश हरितवाल ने दी है।