सेवा परमोधर्म संस्था द्वारा की गई ठंडे शरबत की सेवा

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। भीषण गर्मी को देखते हुए सामाजिक कार्य में अग्रणीय संस्था मदद फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा पिपराली बायपास पे नागेश्वर गणेश मंदिर के बाहर ठंडे शरबत की सेवा दी गई। जिस में आने जानें वाले राहगीरों को ठंडा शरबत पिलाया गया जिला अल्पसंख्यक अधिकारी रवि झाझडिया ने कहा कि जिस तरह से मदद फाउंडेशन के सदस्यों ने ये ठंडे की सेवा दी है वो सराहनीय है। लोसल से पधारे समाज सेवी हारुन खिलजी ने कहा की उन्हे ये कार्यकर्म बहुत अच्छा लगा अब हम लोग भी लोसल बस स्टैंड पे ये सेवा देगे। 

मुख्य सहयोगी इरफान खान और निर्मल थालोड़ ने बताया की वो हर साल ही कुछ ना कुछ इस तरह के सेवा कार्य करते रहते है। संस्था एडमिन गणपत सिंह ने कहा की इस समय गर्मी बहुत तेज है तो कोशिश करे की जल सेवा करते रहे। युग-युगांतर से प्रचलित वाणी सेवा परमो धर्म: को आत्मसात कर चरितार्थ करने वालों को ही भविष्य में महामानव की उपाधि मिलती है। राष्ट्र सेवा या माता-पिता संग मानव जाति या जीव-जंतुओं की सेवा हो सभी में धर्म की प्राप्ति के साथ-साथ लोगों को आत्म संतुष्टि के बीच जीवन भी सफल होता है। मंदिर महंत शशि शर्मा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान भारत सेठी शिवम सेठी पंकज शर्मा साधना सेठी राकेश चौधरी गौतम गोधरा और अन्य भक्त उपस्थित रहे।