www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। शहर में इन दिनों पशुधन, वाहन आदि चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। बुधवार रात को भी चोरों ने देवन में घर के बाड़े में बंधी 12 बकरियां चोरी कर ली। मामले की सूचना पर गुरुवार को शाहपुरा विधायक मनीष यादव मौके पर पहुंचे और पीड़ित से घटना की जानकारी लेते हुए जयपुर ग्रामीण एसपी से दूरभाष पर वार्ता करते हुए जल्द आरोपियों को पकड़ने की बात कही।
जानकारी के अनुसार देवन निवासी बबलू धानका की चोरों ने बुधवार रात को 12 बकरियां चोरी कर ली। ग्रामीणों ने बताया कि इलाके में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है।
हाल ही में देवीपुरा के जिक्स्या वाली ढाणी में भी चोरो ने जगदीश गुर्जर की 26 बकरियां चोरी कर ली थी। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। उन्होने मामले के बारे में पुलिस व विधायक को अवगत करवाया।सूचना पर विधायक मनीष यादव मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने विधायक यादव को बताया कि इलाके में वाहन चोरी व लूटपाट की घटना के साथ ही अब मवेशी चोरी की घटना भी होने लगी है। मामले को लेकर विधायक ने जयपुर ग्रामीण एसपी शांतनु कुमार व शाहपुरा पुलिस उपाधीक्षक उमेश निठारवाल को मामले से अवगत करवाते हुए जल्द से जल्द चोरियों का खुलासा कर कार्यवाही करने की कही बात।
विधायक ने कहा कि जल्द ही इन आपराधिक घटनाओं का खुलासा कर कार्यवाही नहीं की गई तथा आने वाले समय में यदि इन घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा तो थाने का घेराव किया जायेगा। इस दौरान पंडित कैलाश शर्मा, मुकेश रावत, ओमप्रकाश गुर्जर, अशोक खटाणा, कैलाश धानका, प्रहलाद धानका आदि मौजूद थे।