सीबीआई का दिखा असर बजरी की दरें पहले गिरी फिर बड़ी

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

पीपलू/टोंक। टोंक जिले के देवली में शनिवार को बजरी से जुड़े लिज धारकों के ठिकानों पर हुई छापेमारी कार्यवाही के बाद अमन सेठी बजरी लिज धारक के द्वारा पीपलू थाना क्षेत्र के मुड़िया में बजरी की दर 420 प्रति टन रुपये की गिरावट कर दी। वहीं रविवार सुबह से 750 रुपये प्रति टन की दर से बढ़ा  दिया जिसको लेकर वाहन चालकों में भारी नाराजगी हों गई । जहां  मौके पर पीपलू पुलिस भी पहुंची मुड़िया में करीब 400 वाहन ड्राइवरों  ने धरना प्रदर्शन किया। चालक रामेश्वर चौधरी, राजू गुर्जर, हरिराम गुर्जर, राजू मीणा, शंकर, भगवान चौधरी, कानाराम चौधरी ने बताया कि हम शनिवार शाम से ही भुखे, प्यासे बजरी भरवाने को लेकर खड़े हुए हैं जिसमें हमें 420 रूपए प्रति टन का टोकन मिला था लेकिन रविवार सुबह से फिर से 750 रूपए प्रति टन की दर बढ़ा दी जिसको लेकर वाहन ड्राइवरों में काफी नाराजगी हुई वह धरना प्रदर्शन किया करीब दोपहर 1बजे वाहन ड्राइवरों व लीज धारक में जो 420 रुपए प्रति टन से टोकन कांटे गये है उन वाहनों को 420 प्रति टन को लेकर में सहमति बनी।

ड्राइवरों का कहना है की नगर परिषद क्षेत्र से हमारे वाहन गुजरते ही नहीं फिर भी हमसे टोंक नगर परिषद की 300 रुपए प्रति वाहन के हिसाब से नाके पर ही वसूला जा रहा है । अगर इस रसीद का हिसाब लगाया जाये तो रोजाना 1500 से लेकर 2000 वाहनो की रशीद काटी जा रही है कुल 1500 वाहनो का भी हिसाब लगाया जाये तो 1500*300=450000 लाख रुपए रोजाना की अवैध वसूली की जा रही है। इस और प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है लीज धारक द्वारा नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। 

इनका कहना है- 

बजरी की दरों  को लेकर सरकार द्वारा कोई दर नहीं है लिज धारक अपनी मनमर्जी से दर लगाता है। 

(एएमई टोंक, सोहन लाल सुथार) 

इनका कहना है-

बजरी लीज धारक द्वारा पीपलू क्षेत्र में नगर परिषद की रसीद काटी जा रही है वह अवैध है जांच करवाकर कार्यवाही की जाएगी।

(टोंक नगर परिषद कमिश्नर, ममता नागर)