www.daylife.page
पीपलू/टोंक। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पीपलू तहसील के सोहेला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर में बच्चों व ग्रामीणों ने शिक्षकों के साथ योग किया इस कार्यक्रम का आयोजन बच्चों व ग्रामीणों को योग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया। इस मौके पर विद्यालय प्रिंसिपल लल्लूराम शर्मा ने बताया की योग के माध्यम से शरीर के सामंजस्य को ठीक रखा जा सकता है।
कार्यक्रम की शुरुआत ऊं और गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ हुई उसके बाद बृजमोहन गोयल ने विभिन्न आसान व प्राणायामों के बारे में उनसे होने वाले लाभ के बारे में बताया विद्यालय वाइस प्रिंसिपल मांगीलाल महावर ने 2024 की थीम, स्वयं और समाज के लिए योग की जानकारी देते हुए योग से होने वाले शारीरिक मानसिक व आत्मिक फायदों को गिनाया ।इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पूर्व सरपंच रामदास बेरवा, ग्राम विकास अधिकारी रामफूल गुर्जर व्याख्याता रामावतार यादव, दीपक जारवाल, विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।