कान्फ्रेंस को सम्बोधित करते पर्यावरणविद श्री ज्ञानेन्द्र रावत |
सम्मान प्राप्त करते श्री ज्ञानेन्द्र रावत |
ग्रेडर नोएडा। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्रेडर नोएडा स्थित नोएडा एक्सपो मार्ट के सभागार में ग्रीन इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट, बल्लभगढ़, रूट स्किल गुरुग्राम, पर्यावरण गतिविधि हरियाणा और ग्रीन सोसाइटी आफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित वर्ल्ड इनवायरमेंट कान्फ्रेंस में जाने माने वरिष्ठ पत्रकार,पर्यावरणविद एवं राष्ट्रीय पर्यावरण सुरक्षा समिति के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र रावत को प्रख्यात नदी-जल विशेषज्ञ श्री कृष्ण गोपाल व्यास स्मृति लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान श्री रावत को बंकर मैन के नाम से विख्यात मेजर जनरल आर पाल ने प्रदान किया।
सम्मान प्राप्त करने के बाद प्रसन्न मुद्रा में ज्ञानेन्द्र रावत व मेजर जनरल श्री पाल |
इस अवसर पर भारत सेवा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष विख्यात समाजसेवी श्रीकृष्ण सिंघल, रूट स्किल की प्रमुख श्रीमती भाविषा बुद्धदेव, वैलफेयर सोसाइटी संगठन के अध्यक्ष पर्यावरणविद कर्नल टी. पी. त्यागी, नेशनल ला यूनिवर्सिटी एवं इंस्टीट्यूट फार एडवांस्ड स्टडी इन दी ह्यूमिनिटीज, एडिनबर्ग के प्रोफेसर डा. प्रसन्नान्शु, एन एफ पी एल के डायरेक्टर नितिन राठोर व ग्रीन फाउण्डेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष व विश्व जल परिषद के सदस्य डा. जगदीश चौधरी, पूर्व कुलपति डा. ओ. पी. अग्रवाल, प्रख्यात पत्रकार एवं विश्व जल परिषद के सदस्य दीपक परबतियार, शिक्षाविद प्रो. ऊषा डागर, पर्यावरणविद डा. प्रशांत सिन्हा, यमुना संरक्षण कार्यकर्ता श्रीमती प्रवीन इट्टन, वाइस प्रेसीडेंट इस्कान प्रभु करुणा चंद्र दास, जे सी बोस यूनिवर्सिटी के प्रो. अरविन्द गुप्ता, प्रो.चेतन स्वरूप एवं ग्रीन सोसाइटी आफ इंडिया की गुरुवाणी सिंह आदि देश-विदेश के अनेकों पर्यावरणविद, जल संरक्षण कार्यकर्ताओं, शिक्षाविदों व पर्यावरण प्रेमियों की उपस्थिति उल्लेखनीय थी।