www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत उदावाला में कई लोगो द्वारा आम रास्ते में किए गए अतिक्रमण को हटाने की प्रशासन द्वारा कार्यवाही की गई। इस दौरान उदावाला ग्राम पंचायत में अतिक्रमण को नायब तहसीलदार की टीम द्वारा शुक्रवार को हटाया गया।
जानकारी के अनुसार उदावाला ग्राम पंचायत में दिल्ली पंत पर सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। उक्त दिल्ली पंथ पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था। जिसपर सार्वजनिक निर्माण विभाग की और से अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस जाप्ते की मांग की थी। जिसपर नायब तहसीलदार बजरंग मीणा, गिरदावर रामगोपाल जाट, रामगोपाल यादव, पटवारी बलदेव मान, नवलपुरा पटवारी इंद्राज मीणा,मनोहरपुर हल्का पटवारी प्रियंका जांगिड,पटवारी छारसा रामकिशन गुर्जर, थाना एएसआई जयप्रकाश की मौजूदगी में जेसीबी मशीन की सहायता से अतिक्रमण हटाया गया।