केनाल में भरा पड़ा है कचरा, सफाई के लिए सौंपा ज्ञापन

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। सिवानिया मोड़ से देवयानी तीर्थ स्थल तक बारिश का पानी पहुंचाने के लिए करीब दो दशक पहले बनाई गई पक्की कैनाल का रास्ता कचरे से भरा पड़ा है। क्योंकि मानसून परवान पर है ऐसे में केनाल की अच्छी तरह साफ सफाई करवाने की मांग को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र डांगरा के नेतृत्व में नेता प्रतिपक्ष अनिल कुमार गट्टानी, पूर्व अध्यक्ष विनोद सांभरिया, सत्यनारायण स्वामी, पार्षद विजय प्रजापति, युवा मोर्चा अध्यक्ष चंद्र प्रकाश माली के अलावा देवयानी विकास समिति के अध्यक्ष हरिदास पंडित व उनकी टीम की ओर से अलग अलग एसडीएम को ज्ञापन प्रस्तुत किए गए। 

विज्ञापन में बताया कि तीर्थ स्थल में बारिश का पानी जाने का यह प्रमुख मार्ग है लेकिन पालिका प्रशासन की लापरवाही के कारण कैनाल की साल भर से सफाई नहीं हुई है, कई बार अवगत कराने के बाद भी पालिका प्रशासन इसमें कोताही की बरत रहा है, इसलिए समय रहते इसकी तत्काल सफाई करवाने के लिए अधिशाषी अधिकारी को निर्देश प्रदान किए जाए।