जिला अंधता निवारण समिति ने मोतियाबिंद के नि:शुल्क ऑपरेशन

सामाजिक कार्यकर्ताओं का रहता है खास सहयोग

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। जिला अंधता निवारण समिति व शंकरा आई हॉस्पिटल्स के आर्थिक सहयोग से सांभर मैं विगत सालों में करीब 5 हजार से अधिक लोगों के निशुल्क मोतियाबिंद के ऑपरेशन सफलतापूर्वक करवाए जा चुके हैं। सर्वप्रथम इसकी शुरुआत व्यापार महासंघ के पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण गोयल परिवार की ओर से करवाई गई थी। इसके बाद पिछले दो सालों से सांभर के व्यापारी नरेश कुमार, पुनीत कुमार आहूजा की तरफ से सेवा भाव को दृष्टिगत रखते हुए निशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन का कैंप लगवाने का जिम्मा अपने हाथों में लिया। इस कार्य के लिए समाजसेवी की भूमिका में प्रमुख रूप से पवन कुमार मोदी, विष्णु कुमार सिंघानिया का सहयोग भी खास तौर पर रहता है। 

मरीज के लिए नि:शुल्क ठहरने की व्यवस्था, अस्पताल की टीम और मरीजों के लिए चाय नाश्ते व भोजन की व्यवस्था भी अपनी तरफ से करते हैं। वर्तमान में अब राम अवतार, भारती देवी गोयल की स्मृति में पीडी गोयल परिवार की ओर से इसको ऑर्गेनाइज करवाया जा रहा है। आगामी 19 जून को पंचमुखी बालाजी स्थित एक धर्मशाला में मोतियाबिंद जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर लगाया जाएगा। समाजसेवी नरेश आहूजा बताते हैं कि हमारी टीम की ओर से इस पुनीत कार्य में जो भी सहयोग बनता है किया जाता है ताकि अधिक से अधिक लोगों को शिविर का लाभ मिल सके। ऑपरेशन के लिए चयनित सभी मरीजों को अस्पताल प्रशासन की गाड़ी से निशुल्क जयपुर ले जाया जाता है और वापस सांभर छोड़ा जाता है। व्यापार महासंघ के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल कहते हैं कि मनुष्य के लिए इस सेवा भाव से बढ़कर और क्या हो सकता है, सभी को इसमें अपना जरूरी सहयोग करना चाहिए।