www.daylife.page
पीपलू/टोंक। उपखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री सड़क योजना से निर्माणाधीन सड़कों का हाल काफी दयनीय बना हुआ है। समय सीमा समाप्त होने के बाद भी कई सड़कें अधूरे पड़ी हुई हैं। उपखंड के सोहेला डिग्गी रोड़ स्टेट हाइवे 117 से मोहम्मद नगर ढाणी तक बनने वाली निर्माणाधीन सड़क का हाल दयनीय स्थिति में बना हुआ हैं। सड़क पर गिट्टी डालकर छोड़ दिया हैं। व एक ओर खाईं खोद कर छोड़ दिया गया जिसके चलते राहगीर आयें दिन चौटील हो रहें हैं। जिससे राहगीरों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कार्य स्थल पर सड़क के किनारे लगें बोर्ड के आधार अनुसार सड़क निर्माण कार्य की तिथी 3 जुलाई 2023 एवं कार्य समाप्ति की तिथि 2 फरवरी 2024 दर्शाया गया है। कार्य तिथि समाप्त हुये 3 माह गुजर जाने पर भी सड़क का निर्माण नहीं होना ठेकेदार व विभागीय लापरवाही को दर्शाता है।
उक्त सड़क की लंबाई 2.30 किमी है। जिसकी लागत राशि 103.68 लाख है। संवेदक केदारेश्वर कम्पनी व सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड निवाई की उदासीनता के कारण सड़क निर्माण कार्य ठप पड़ा हुआ है। सड़क पर गिट्टी डालकर छोड़ देने से जहां राहगीर परेशान है, वहीं उड़ते धूल से बीमारियां फैलने की आशंका दिख रहीं है। लोगों का कहना है कि सरकार के सुलभ आवागमन के दावे को संबंधित अधिकारी व ठेकेदार द्वारा ठेंगा दिखाने का कार्य किया जा रहा हैं। लोगों ने जिला प्रशासन से अधूरी पड़ी सड़क का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है।