अग्रवाल परिवार ने आमजन को ठंडा शरबत पिलाया
www.daylife.page
जयपुर। विजयवर्गीय अकाउंटिंग सर्विस & स्किल्स एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में टीम आशीष विजयवर्गीय फाउंडेशन द्वारा संस्था सदस्य दामोदर अग्रवाल के जन्मदिवस के अवसर पर ब्रांच सेठी कॉलोनी, गुरुद्वारा मोड पर शीतल शर्बत का वितरण किया गया।
एकेडमी संस्थापक आशीष विजयवर्गीय ने बताया कि हमारा कर्म ही हमारा धर्म हैं। सभी कार्यकर्ताओ को जय श्री श्याम टी-शर्ट उपहार स्वरूप भेंट कि गई। इसके साथ ही एकेडमी के 21 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। समारोह को आयोजित करने में सहआयोजक, कार्यकर्ताओ का भी सामूहिक योगदान रहा।
कार्यक्रम के दौरान दामोदर अग्रवाल सपरिवार, अल्पेश जी, विनोद जी, खुशाल, राहुल, अमन, इंद्रजीत, योगेश, शुभम, बादल, नारायण, आत्माराम, राधास्वामी, दीपक, साक्षी, गार्गी, सानिया कार्यकर्ता मौजूद रहे। साथ ही सभी आम जनता ने बड़ी संख्या में शीतल शर्बत ग्रहणकर कार्यक्रम को सफल बनाया।