www.daylife.page
मनोहरपुर। शाहपुरा उपखंड की आदर्श कॉलोनी, वार्ड नं 34,ग्राम रामपुरा सहित कई क्षेत्रों के कक्षा दस में उच्चतम अंक प्राप्तकर्ता मेधावी विधार्थियों व परिजनों का उनके निवास स्थान पर सेवानिवृत्त प्राचार्य सुवालाल वर्मा,प्रभु दयाल जेवरिया,पूर्व सरपंच रामसहाय बुनकर,वरिष्ठ अध्यापक जगदीश नीझर,धनश्याम सुठवाल, बैंक मैनेजर अशोक कुमार तंवर,डॉ पूरणमल बुनकर,ग्राम विकास अधिकारी नीरज कुमार बुनकर,पार्षद प्रतिनिधि धर्मपाल नैनावत आदि ने साफ़ा,माल्यार्पण व मिठाई खिलाकर सम्मान किया।
संजय कोलिला,रिछपाल बंगाली, प्रमोद कोलिला,सुनील कुमार, नन्दलाल ने बताया कि कक्षा दस में योगिता वर्मा ने 93.85%, मुकुल कुमार वर्मा 94.33% शहीद पुत्री ऋषिका जेवरिया 89.55%,वैभव कुमार 88.67%,अग्नेश कुमार 83% सहित कई प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। प्रतिभाओं ने अपनी सफलता का श्रेय महापुरुषों,पिता-माता,शिक्षकों व परिवारजनों को दिया।
इस अवसर पर रामकिशोर तंवर,सुनील नैनावत,नन्दलाल कोलिला, हेमन्त,रामनाथ,मुकेश कुमार,राहुल जेवरिया,प्रदीप कुमार कोलिला,कैलाश,पूरण नैनावत सहित परिजन उपस्थित रहे।