www.daylife.page
लक्ष्मणगढ़-(सीकर)। कस्बे में रविवार को रामगढ़ निवासी व जयपुर प्रवासी युवा कवि कृष्ण कान्त शर्मा "बटोही" ने अपनी लिखित पुस्तक "क्यूं ढूंढू मैं मंदिर मस्जिद की" की प्रति बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान के संस्थापक, अध्यक्ष कवि हरीश शर्मा व हास्य कवि प्रमोद कुमार झुरिया को भेंट की। इस अवसर पर कवि शर्मा व हास्य कवि झुरिया ने युवा कवि "बटोही" की सराहना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। कवि हरीश शर्मा ने कहा कि युवा देश की धड़कन है। युवाओं द्वारा किये जा रहे प्रयास आने वाले समय में एक नई मिशाल पेश करने का कार्य करेंगे।