प्रधानमंत्री मोदी एवं अर्जुनराम मेघवाल को लिखा पत्र

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। अखिल भारतीय बलाई महासभा (रजिस्ट्रेशन) नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं दूदू के पूर्व विधायक बाबू लाल बछेर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत सरकार एवम कानून संसदीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भारत सरकार को लिखा पत्र। जिसमें बताया गया है कि जिन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है उनमें विधानसभा में व उच्च न्यायालय में डॉ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा स्थापित करने के मांग की गई है। 

देश के लंबे अरसे से ये मांग उठाई जा रही है कि भारत रत्न व  सविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की देश के राज्यों की विधानसभा ओर भारत के उच्च न्यायालय में इनकी प्रतिमाएं  स्थापित किया जाना चाहिए। लेकिन लंबे समय के अंतराल में कोई भी सरकार इस अवाम  की पुकार अब तक नही की  सुनवाई नहीं हुई है। सम्पूर्ण विश्व भारत इनके जीवन से  दुनिया रोशन होना चाहती हैं। उन महान शख्सियत की प्रतिमा स्थापित नहीं होना भारत की प्रभुता की कमी को दर्षाती है। हम सब आशा करते हैं कि करोड़ो भारतवासियों की आत्मा की पुकार को जरूर पूर्ण करेंगे। 

जिन राज्यों में तो भाजपा की सरकार है उनमें तो प्रतिमा स्थापित करने की कार्यवाही अब तक शूरू कर देना चाहिए। इस शुभ दिन का कार्य राजस्थान प्रदेश से की जाए तो सफलता शीघ्र अति शीघ्र मिलेगी, जिससे दूसरे राज्य की सरकारें भी इस कार्य को अंजाम दे सकेंगे। अगर आवाम की पुकार पर कोई कार्यवाही नहीं कि गई तो भारत के करोड़ों  नागरिक सरकार विरोधी कोई भी कदम उठा सकते हैं l