व्यापारियों को जीएसटी के प्रति सजग करना विभाग का उद्देश्य

सीए एसोसियेशन शाहपुरा की ओर से जीएसटी को लेकर सेमिनार आयोजित

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे की होटल में शनिवार शाम 7 बजे से सीए संगठन शाहपुरा की ओर से जीएसटी पर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें व्यापारियों व अधिकारियों के बीच जीएसटी को लेकर विस्तृत चर्चा परिचर्चा की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त आयुक्त जीएसटी उत्कर्ष कुमार थे एवं अध्यक्षता सहायक आयुक्त रेणु दहिया ने की कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अधीक्षक रमेश कुमार सैनी, नवीन पटवा, मोहित गर्ग थे।  सीए एसोसियेशन के अध्यक्ष रतन कुमार अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान जीएसटी के अधिकारियों और व्यापारियों के बीच जीएसटी  के संबंध में उत्पन्न कठिनाइयों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई जिसमें व्यापार मंडल के अध्यक्ष लल्लू राम अग्रवाल ने बताया कि जिन उत्पादों पर जीएसटी की दर अधिक हैं उनको विभाग द्वारा कम किया जाए, जिससे सरकार को टैक्स संग्रहण में बढ़ोतरी मिलेगी। CA रतन कुमार अग्रवाल  ने बताया कि शाहपुरा व्यापारियों को जीएसटी कार्य के लिए कोटपूतली जाना पड़ता है जिसमें परेशानी का सामना करना पड़ता है शाहपुरा परिक्षेत्र को यदि जयपुर से जोड़ दिया जाए तो व्यापारियों को राहत मिलेगी। 

कांग्रेस प्रदेश सचिव प्रवीण व्यास ने कहा कि खून, दवाइयां व एंबुलेंस को जीएसटी से मुक्त किया जाए। CA कृष्ण कुमार सैनी ने सुझाव दिया कि जीएसटी पंजीकरण में लगने वाले 30 दिन के समय को कम किया जाए तो नए पंजीकरण की संख्या में इजाफा होगा। व्यापारी कमलेश डबास और बाबूलाल प्रजापत ने वर्तमान में जीएसटी से संबंधित होने वाली कठिनाइयों को दूर करने के बारे में अधिकारियों के समक्ष मांग रखी। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संयुक्त आयुक्त  ने कहा कि व्यापारियों को जीएसटी के प्रति सजक करना विभाग का उद्देश्य है जिसको लेकर ही समय-समय पर सेमिनारों का आयोजन किया जा रहा है। व्यापारियों को सशक्त बनाने के लिए विभाग कार्य कर रहा है। इसके लिए  विभाग  के हर परिपत्र पर डीन नंबर के रूप में पहचान संख्या होती है। ताकि परिपत्र की वैधता का पता चल सके। उन्होंने आम आदमी की रोजमर्रा की चीजों पर 5 फीसदी टैक्स होने की बात भी कही। 

सहायक आयुक्त रेनू दहिया ने कहा कि विभाग के कर्मचारी कार्यालय में बैठकर व्यापारियों की ज्यादा से ज्यादा समस्याओं के समाधान में जुटे हुए हैं। फिर भी समस्याओं का समाधान पूर्ण रूप से नहीं होता है ऐसे में समय-समय पर सेमिनार इसका उचित माध्यम है। उन्होंने ग्रामीणों को सीपीग्राम टेलीफोन ईमित्र के माध्यम से विभाग को समस्याओं से अवगत कराने की बात कही। 

अधीक्षक रमेश कुमार ने बताया की शाहपुरा के व्यापारियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए उन्हें जयपुर से जोड़कर एक नया ऑफिस खोलने की तैयारी की जा रही है ताकि व्यापारियों को कोटपूतली नहीं जाना पड़े। कार्यक्रम के दौरान व्यापारी कैलाश मंगल, कल्याण चंद्र अग्रवाल,संतोष अग्रवाल, सरदारमल धारा सिंह पलसानिया आदि ने कई समस्याओं के बारे में अवगत कराकर उनके समाधान की मांग की। इससे पूर्व सीए एसोसियेशन शाहपुरा की ओर से आगंतुक अतिथियों का माल्यार्पण कर, साफा पहनाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। 

कार्यक्रम में सहयोग करने पर एमडीएस होटल के संचालक साधु राम यादव को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान रजत अग्रवाल, महेंद्र प्रजापत, रवि बंसल, कृष्ण कुमार सैनी, श्रीराम यादव,मनीष मित्तल, कर सलाहकार कृष्ण दत शर्मा मुकेश शर्मा,गिर्राज शर्मा, मनोज शर्मा, ताराचंद शर्मा,पलक गोयल,अक्षय ढबास,जगदीश अजमेरी वाले, पूर्व प्रधान रघुवीर चौधरी, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष रविश खटाणा, सत्यनारायण गोयल,पवन गोयल,सत्येंद्र बजाज, राजू पटवारी सहित कई लोग मौजूद रहे। 

21 व्यापारी होंगे सम्मानित

जीएसटी विभाग के संयुक्त आयुक्त उत्कर्ष कुमार ने बताया कि जीएसटी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 21 व्यापारियों का चयन कर उन्हें जीएसटी दिवस 1 जुलाई को सम्मानित किया जाएगा।