जानवर की खिदमत भी खुदा की इबादत हैं : सोनी


जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कर्तव्य निष्ठ परिश्रमी ईमानदार दयालु सबके दुख दर्द में काम आने वाले हिंदू मुस्लिम एकता को प्रगाढ़ करने वाले कालाडेरा आइसीआइसीआइ बैंक के मैनेजर विजय प्रताप सोनी गरीबों के मसीहा है सबके दुख दर्द दूर करते हैं इनकी खास विशेषता यह है कि यह जंगलों में जाकर जानवरों का ख्याल रखते हैं वहां पर चूल्हा जलाकर अपने हाथों से रोटियां पकाते हैं और रोटियों को जंगल के जानवरों को खिलाते  है इससे इनको बहुत सुकून और राहत मिलती है सोनी का कहना है कि जानवरों की खिदमत भी खुदा की इबादत है।  

उल्लेखनीय की कोरोना के समय भी ये जंगलों में जाते थे और उनको फल और रोटी खिलाते थे आज भी यह आलम है कि जब जब ये जंगल में जाते हैं और आवाज लगाते हैं सभी जानवर इनके आने की आहट सुनकर दौड़े चले आते हैं और इनके हाथों से भोजन करते हैं।