देवनारायण गुर्जर छात्रावास टोंक में राजेश पायलट की पुण्यतिथि मनाई

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं किसान नेता स्वर्गीय राजेश पायलट की 24वीं पुण्यतिथि प्रेरणा दिवस के रूप में देवनारायण गुर्जर छात्रावास टोंक में गुर्जर समाज के जिला अध्यक्ष रामलाल गुर्जर संडीला के नेतृत्व में पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाई गई। पायलट की मूर्ति पर दीपक जलाकर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। पायलट किसानों के मसीहा और संचार क्रांति के जनक थे पायलट जब भी किसी मंच में बोलते थे तब एक उद्बोधन सबसे पहले बोलते थे वो है "राम राम सा" इससे उनके व्यक्तित्व की एक अलग ही पहचान होती थी। पायलट का सपना था कि जब तक गरीब किसान मजदूरो के बच्चे पढ़ लिख कर कर उन कुर्सियों पर नहीं बैठेंगे जो देश की नीतियों को क्रियान्वित करती है तब तक देश की तरक्की संभव नहीं है। ऐसे महान नेता को सैकड़ो समाज बंधुओ की उपस्थिति में श्रद्धांजलि अर्पित की गई।  

इस मौके पर उपाध्यक्ष मोहनलाल गुर्जर, मीडिया प्रभारी अनुज गुर्जर, सुरेश बोकण, हेमराज पोसवाल, बुद्धि प्रकाश कुहाड़ा, इंद्रजीत पोसवाल, बलराम गुर्जर सांवरा तंवर, रमेश सनावा, सचिन हरसल, दिलराज तंवर, विनोद, बोधू असवार आदि समाज बंधुओ ने पायलट साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।