विद्यार्थियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित

प्रतिभाएं हमारे देश की धरोहर : जितेंद्र डांगरा 

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। स्थानीय पीएम श्री राष्ट्रीय दरबार उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्कूल प्रशासन की तरफ से दसवीं व 12वीं कक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यार्थियों को वाहन में बिठाकर उनका नगर के प्रमुख रास्तों से शानदार जुलूस निकाला गया। अनेक जगहों पर लोगों ने विद्यार्थियों पर पुष्प वर्षा से अभिनंदन किया। इससे पहले विद्यालय परिसर में सभी छात्रों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट किए गए तथा पुष्पहार पहनाकर उनका मान बढ़ाया। 

इस मौके पर नागरिक विकास समिति सचिव जितेंद्र डांगरा ने कहा कि प्रतिभाएं हमारे देश की धरोहर है। शिक्षा के क्षेत्र में यहां के विद्यार्थियों ने गवर्नमेंट स्कूल का नाम रोशन किया है। कार्यकारी अध्यक्ष अनिल गट्टानी ने कहा कि यह पहला अवसर है जब विद्यार्थियों के सम्मान में जुलूस निकाला गया है, इससे अन्य विद्यार्थियों का भी हौसला बढ़ेगा। व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सत्यनारायण गोयल ने कहा कि यहां के प्रिंसिपल टीकमचंद मालाकार ने भामाशाहों की मदद से स्कूल में जो लाखों के विकास कार्य करवाए हैं यह उनकी इच्छा शक्ति का ही परिणाम है। हमें खुशी है कि सांभर में ऐसे रत्नों की कोई कमी नहीं है। विद्यार्थियों को प्रिंसिपल के पिता शंभूदयाल माली ने भी माला पहनाई तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की।