दूनी समर कैंप में महाराणा प्रताप जयंती पर हुए विभिन्न कार्यक्रम

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

दूनी/टोंक। उपखंड के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड स्थानीय संघ देवली की ओर से जिला सहायक स्काउट कमिश्नर एवं प्रधानाचार्य भंवर लाल कुम्हार के निर्देशन में चल रहे कौशल विकास एवं अभिरुचि शिविर में महाराणा प्रताप की 484वीं जन्मजयंती मनाई गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य वक्ता प्रताप सिंह सोलंकी तथा उपप्रधानाचार्य रामलक्ष्मण गुप्ता ने शिक्षको के साथ महाराणा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के साथ अंशुल प्रजापत ने अनेक प्रसंगों के माध्यम से महाराणा प्रताप के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। कैंप इंस्ट्रक्टर सुरेन्द्र सिंह नरूका तथा गिरधारी लाल शर्मा ने राणा प्रताप के शोर्य वीरता, मातृभूमि के लिए संघर्षों से युक्त कन्हैया लाल सेठिया की कविता पाथल और पिथल हरे घास की रोटी में प्रतिभागियों ने लिया उत्साह पूर्वक हिस्सा। 

 के विभिन्न अंश प्रस्तुत कर प्रताप के जीवन चरित्र को उजागर किया। कार्यक्रम में नन्हे छात्र आर्यमन सिंह सोलंकी ने राजस्थान के गोरवमय इतिहास तथा प्रताप के जीवन परिचय को रोचक ढंग से प्रस्तुत कर तालिया बटोरी। इस अवसर पर कैंप प्रभारी अशोक शर्मा के निर्देशन में प्रतिभागियों ने प्रताप के जीवन पर पोस्टर,लेख,भाषण और कविताएं प्रस्तुत की। डांस इंस्ट्रक्टर नेहा राव के निर्देशन में छात्राओं ने राणा सुनातो ही जा जे......गीत पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर प्राध्यापक लादू लाल मीणा,महावीर प्रसाद बडगूजर,प्रदीप सिंह सोलंकी प्रदीप सिंह नरूका,राहुल सिंह श्वेता माथुर,संगीता जैन सहित छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।