www.daylife.page
पीपलू/टोंक। उपखंड की झिराना थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन करते हुए दो डंपर एक थार वह एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने की कार्यवाही की है। झिराना थाना अधिकारी राजेश कसाना ने बताया की नांदेड़ से हमीरपुर रोड पर अवैध बजरी से भरा हुआ एक डंपर वह नानेर चौराहे पर काले कलर की एक थार लावारिस अवस्था में मिली वही एक डंपर नाकाबंदी के दौरान नानेर चौराहे पर आता हुआ मिला जिसे जप्त करने की कार्यवाही की गई। वह रैकी करते हुए नानेर चौराहे से जीतराम पुत्र नानूलाल जाति जाट उम्र 28 वर्ष निवासी चकवाडा थाना फागी जिला दूदू को गिरफ्तार करने की कार्यवाही की गई।
वहीं बरौनी पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन करते हुए एक ट्रक लकड बोड़ी सहित चालक को गिरफ्तार किया है। थाना अधिकारी ओम प्रकाश ने बताया रजवास रोड़ बरथल से अवैध बजरी भरा ट्रक जप्त कर चालाक नरेश पुत्र केदार जाति योगी उम्र 28 वर्ष निवासी डिडवाना थाना लालसोट जिला दौसा को गिरफ्तार किया है। उक्त वाहनों को जप्त कर थाना परिसर में खड़ा करवा कर एमएमडीआर मे मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।