शिव शिक्षा सदन रानोली के विद्यार्थियों का किया सम्मान

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

पीपलू/टोंक। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान कक्षा 10 में शिव शिक्षा सदन उच्च माध्यमिक विद्यालय, रानोली के विद्यार्थियों ने एक बार फिर किया कमाल। विद्यालय के छात्र कुलदीप सिंह चारण ने 95.33 % मोना यादव 94% हिमांशु जांगिड़ 92.33% तमन्ना यादव 90.50% हरिओम गुर्जर 87.83% रचना गुर्जर 85.83%पलक यादव 85.67% सीमा सैनी 84.33% मोहित यादव 81.50%  रेशमा जोनवाल 81.33%  रिंकू गुर्जर 80.67% सज्जन गुर्जर 79.33% प्रिया यादव 76.17% अंक प्राप्त कर विद्यालय व अपने माता-पिता तथा गांव का नाम रोशन किया। विद्यार्थियों की इस सफलता पर विद्यालय परिवार की ओर से माला पहनाकर मिठाई खिलाकर साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। 

इस मौके पर शिव शिक्षा समिति सचिव डॉक्टर एस आर यादव ने 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए अयोध्या राम लला के दर्शन हवाई यात्रा से करवाने के साथ-साथ उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस बार बच्चों ने बहुत अच्छा परिणाम दिया। 10वी बोर्ड परीक्षा एक मंजिल का काम करती है जिससे बच्चे का मनोबल दुगना हो जाता है। इस पर उन्होंने बच्चों के साथ-साथ समर्पित शिक्षकों व अभिभावकों की निरंतर मेहनत को धन्यवाद दिया।

बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों व माता-पिता को दिया। इस मौके पर समाज सेवी भामाशाह जगदीश प्रसाद टेलर, प्रधानाचार्य मांगीलाल गुर्जर, प्रबंध निदेशक कुलदीप यादव, निदेशिका महोदया गीता देवी, गणेश यादव तथा सभी स्टाफ साथी व अभिभावक मौजूद रहे।