दौसा। यूनानी चिकित्सा विभाग राजस्थान सरकार के तत्वोधन में 2 दिवसीय निशुल्क यूनानी चिकित्सा का आयोजन किया गया। जिसमें चर्म रोग, वात रोग, जोड़ों का दर्द, कब्ज़, हिरदाई रोग, जोड़ों का दर्द, सर्वाइकल, स्पोंडिलिसिस, स्लिप डिस्क, पुराने दामा वो सांस का रोग, गुर्दा रोग, पथरी रोग, पूरा नजला, जुकाम और खांसी वो जुआर के लग भाग 603 रोगियों का उपचार करके नि:शुल्क दवा वितरण की गई।
इस अवसर निदेशालय से आतिरिक्त निदेशक ने शिविर का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये जिससे जनसंपर्क करके क्षेत्र के लोगों को ज़्यादा से ज़्यादा लाभ पा सकें।
डॉ. अब्दुल रऊफ़ सैफी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी आर.के.जोशी सामान्य अस्पताल दौसा शिविर प्रभारी ने बताया कि शाम को तकरीबन 5 बजे यूनानी चिकित्सा शिविर का समापन किया गया, जिसमें शहर के गणमान्य व्यक्ति रईस अहमद सदर वक्फ बोर्ड, इमरान अहमद, मोहम्मद आरिफ खान, शनवर खान वार्ड मेम्म्बर, मोहम्मद इरफ़ान वकील, प्रशांत कुमार,विष्णु शर्मा आदि मौजूद थे। चिकित्सा शिविर में डा.रऊफ सैफी, डा.मोहम्मद अहमद, डा. मोनू, कम्पा. राजेंद्र मीना, कम्पा. मुकेश शर्मा, परिचारक रघुनाथ मीना ने भी अपनी सेवायें दी।